अगर आपको दहेज में बाइक मिली है और आपका विवाद पत्नी से गया है। तो भूले से भी पुलिस के पास ना चले जाएगा वरना पैसे से तो हाथ धोना ही पड़ेगा साथ ही साथ आपको दहेज में मिली बाइक भी चली जाएगी। जिसे पुलिस कर्मी रगड़ कर चलाएंगे और आप पुलिस के चक्कर लगाते रहेंगे। आपको बता दें ये मामला कानपुर देहात का है। पति पत्नी के विवाद में पुलिस ने रुपये भी खाए ओर दहेज की नयी बाइक भी ले ली। कोई सुनवाई भी नही हुई।
पुलिस कर रही धोखा धड़ी:
कानपुर देहात पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है,लेकिन धोखे से भी थाने चौकी में चले मत जाना कड़े उतर जाएंगे। जिस बाइक से आप अंदर जाएंगे वो बाइक छिन जाएगी। जी हां कुछ ऐसे ही कारनामे अंजाम दे रही है कानपुर देहात पुलिस। हम ये क्यो कह रहे है अब जरा इस बात को भी समझ लीजिए ।दरअसल शिवली क्षेत्र की रहने वाली श्वेता की शादी लगभग 8 महीने पहले गजनेर थाना क्षेत्र के हिम्मा पुरवा गांव के विकास बाबू से हुयी थी। बीते 8 महीनो में पति पत्नी में लगातार विवाद होता रहा एक महीने पहले नौबत पुलिस तक आ गयी लिहाज़ा ग्रोथ सेंटर चौकी में चौकी इंचार्ज अरूण कुमार दृवेदी ने समझौता कराना चाहा। पहले चौकी इंचार्ज अरुण कुमार दृवेदी ने विकास बाबू के पिता को डराया धमकाया और समझौता कराने के नाम पर 6 हज़ार रुपये ले लिए और जब पति पत्नी में समझौता नही हुआ। तो दहेज की बाइक चौकी में खड़ी करा ली और पति पत्नी को अपने अपने घर भेज दिया। श्वेता दहेज की बाइक लेने के लिए ग्रोथ सेंटर चौकी के चक्कर लगाती रही लेकिन पुलिस कर्मियों ने बाइक नही दी ।बल्कि पूरा एक महीना चौकी के सिपाहियों ने दहेज की बाइक पर जमकर फर्राटे भरे
सी ओ ने पुलिस को लगाई फटकार:
श्वेता ग्रोथ सेंटर चौकी के चक्कर लगाती रही। लेकिन उसको दहेज की बाइक नही मिली श्वेता हताश होकर जिले के कप्तान के दरबार मे फरियाद की तो कप्तान साहब ने मामले की जांच सी ओ अकबरपुर को दे दी। सी ओ साहब ने जब ग्रोथ सेंटर चौकी इंचार्ज अरुण कुमार दृवेदी को फटकार लगायी तब श्वेता को उसकी दहेज की बाइक वापस मिली अब घूसखोरी की जांच सी ओ साहब कर रहे है।
ये भी पढ़ें..प्यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)