वाराणसी — यूपी के वाराणसी में जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में जौनपुर की क्राइम ब्रांच पुलिस सोमवार की शाम दो बदमाशों को गिरफ्तार करने पहुंची. जिसके बाद गांव का माहौल बिगड़ गया .इस दौरान ग्रामीणों के पथराव में वाराणसी के रोहनिया थाने के इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
वहीं स्थिति को काबू करने के लिए एसएसपी सहाब जिले की 10 थानों की पुलिस और पीएसी लेकर गांव पहुंचे।
बता दें कि हरसोस गांव निवासी दो युवकों को पकड़ कर जौनपुर क्राइम ब्रांच की टीम अपने साथ ले जाना चाहती थी। इसका विरोध एक युवक ने किया तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान सूचना पाकर पहुंचे रोहनिया इंस्पेक्टर को गुस्साए ग्रामीणों ने नीम के पेड़ में बांध कर उनकी जमकर पिटाई की और उनके दो पिस्टल लूटकर ले गए।
ग्रामीणों के पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी आनंद कुलकर्णी, एसपी देहात मार्तंड प्रकाश सिंह कई थाने की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।सूत्रों से माने तो पुलिस अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।