लखनऊ — राजधानी लखनऊ में बीते दिनों हुई एटीएम हैकिंग की कई घटनाओं से मचे हड़कंप के बाद बुधवार को राजधानी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है.
दरअसल पुलिस की साइबर सेल टीम ने एटीएम हैक कर पैसा उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगो को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब डेढ़ दर्जन एटीएम, नगदी और एक बोलेरो कार बरामद हुई.
बता दें कि इन शातिर जालसाजों की नजरे एटीएम पर पैसा निकालने के लिए जाने वाले बुजुर्गो और कम पढ़े लिखे लोगों पर होती थी जिनको अपना शिकार बनाते थे.ये बेहद शातिराना अंदाज में एटीएम मशीन के साईड बटन को दबाकर हैंग कर देते थे, और फिर इस बीच पैसा निकालने गये परेशान व्यक्ति का मदद के बहाने उसके पासवर्ड को पूछ उसे अपने पास मौजूद दूसरा एटीएम पकड़ाकर वहां से निकल आते थे.वहीं इन आरोपियों को पकड़ने वाली साइबर सेल की टीम को 10 हजार का ईनाम देने की घोषणा की गई है.