अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पुलिस एक बार फिर बर्बरता वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक सिख शख्स को सरेआम बाल पकड़कर बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। घटना के तुरंत बाद, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स की पहचान प्रेम सिंह के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें..गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व CM वसुंधरा ने ली राहत की सांस
वीडियो में प्रेम सिंह नाम का शख्स कह रहा है कि ये लोग हमें पीट रहे हैं, हमें मार रहे हैं। पुलिस बाल पकड़कर खींच कर ले जा रही है… पुलिसकर्मी हमें स्टॉल नहीं लगाने दे रहे है।” पीड़ित व्यक्ति मौके पर मौजूद भीड़ से बचाने की गुहार लगा रहा है लेकिन किसी उसकी मदद नहीं की।
दो पुलिसकर्मी निलंबित…
हालांकि पुलिस द्वारा सिख व्यक्ति पर की गई बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इसमें एक ASI और हेड कॉन्स्टेबल शामिल हैं।
दरअसल मामला मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर तहसील का है।बताया जा रहा है कि इलाके में चाय का ठेला लगाने को लेकर पुलिस और प्रेम सिंह ग्रंथी के परिवार के बीच विवाद हुआ। पुलिस का कहना है कि प्रेम सिंह ने शराब पी रखी थी। जबकि सिंह का आरोप है कि घूस देने से मना करने के बाद पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की।
सीएम ने दिए जांच के आदेश…
उधर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना की ‘अमानवीय’ के रूप में जाँच करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। पीड़ित प्रेम सिंह के अनुसार, वे गुरुद्वारे में सुबह और शाम की सेवा करते हैं, जबकि दिन में वे पुराने पुलिस चौकी के सामने एक ताला-चाबी की दुकान चलाते हैं।
पूर्व सीएम ने की इंसाफ की मांग…
उन्होंने कहा कि घटना के दिन, पलसूद के पुलिस प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी उनसे पैसे मांगने लगे और पैसे नहीं देने पर उन्हें धमकाया और मारपीट की। प्रेम सिंह ने बताया कि हाथापाई में उनकी पगड़ी भी खुल गई। वीडियो में दिख रहा है कि प्रेम सिंह की पगड़ी खुली हुई है और पुलिसकर्मी उसके बाल पकड़कर खींच रहे हैं।
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए पीड़ित को इंसाफ देने की बात कही है।
ये भी पढ़ें..केरल विमान हादसाः मदद के लिए दौड़े ‘फरिश्ते’, सीटों के नीचे दबे थे ‘मासूम’, ऐसा था भयवाह मंजर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )