खूंखार डाकू फक्कड़ के गैंग का सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार,25 साल से था फरार

औरैया — चंबल के बीहड़ों का खूंखार डाकू रहे फक्कड़ तिवारी गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है।दस्यु दहलुआ फिरौती के लिए किए गए अपहरण के मामले में 25 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था । लेकिन जैसे ही पुलिस के अभियान का पता चला वह शहर के किसी स्थान पर शरण लेने की फिराक में था

 

तभी अजीतमल के सब इंस्पेक्टर विष्णु गौतम और उनकी टीम ने डाकू दहलुआ को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दस्यु पर 25 हजार का इनाम था। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक आर के सक्सेना ने दी ।

चंबल के बीहड़ों में खूंखार फक्कड़ डाकू का नाम आते ही लोगों का दिल दहल जाता था।और उनके गिरोह के सदस्य क्रूरता का पर्याय थे।जब भी कोई व्यक्ति इनके चुंगल में आता था तो वह इनकी यातनाओं का शिकार होता था।इसलिए इनके नाम के आगे खूंखार शब्द जोड़ा गया।औरैया के अजीतमल पुलिस ने आज जिस डकैत को पकड़ा है वह 25 वर्ष से अपहरण के मामलें में फरार था, उस पर पुलिस द्वारा25 हजार का इनाम घोषित था।पकड़े गए डाकू फक्कड़ के गैंग में दहलुआ को पकड़ पर यातनाएं बरसाने की मास्टर डिग्री हासिल थी।

एक दशक पहले बीहड़ में डकैतों की खूंखारता कायम रहे इसलिए डाकू दहलुआ जैसे कई मेम्बर गैंग के सदस्य हुआ करते थे,और इन्ही सदस्यों से गैंग की बादशाहत कायम हुया करती थी।लेकिन समय के साथ बढ़ती टेक्नोलॉजी ने बीहड़ से डकैतों का सफाया कर दिया और जो बचे वह जेल की सलाखों के पीछे है।आज औरैया पुलिस फिरौती के लिए किए गए अपहरण के मामले में 25 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहे दस्यु दहलुआ को अजीतमल के सब इंस्पेक्टर विष्णु गौतम और उनकी टीम ने डाकू दहलुआ को किया गिरफ्तार कर लिया।

(रिपोर्ट-वरुण गुप्ता, औरैया)

Comments (0)
Add Comment