सीतापुर— उत्तर प्रदेश पुलिस का शातिर अपराधियों पर शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है.एक ओर जहां बुलंदशहर की पुलिस ने शुक्रवार सुबह 50 हजार इनामी बदमाश मार गिराया वहीं दूसरी ओर सीतपुर पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि पकड़ा गया बदमाश संदीप लूट के कई मामले में वांछित था और उस पर 25 हज़ार का इनाम घोषित था. फिलहाल पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.दरअसल बदमाशों और पुलिस के बीच ये मुठभेड़ परसौली गांव की है. यहां रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली. इस पर घेराबंदी कर पुलिस ने बदमाशों को दबोचने का प्रयास किया.इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश को धर दबोचा. जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश संदीप हरदोई के कैथोलिया का निवासी बताया जाता है. इस पर चोरी, लूट के दर्जनों मुक़दमे दर्ज हैं. वहीं लूट के एक मामले में वांछित होने के कारण पुलिस ने इस बदमाश पर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.