पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने पकड़ी 3 करोड़ की हेरोइन

वाराणसी — यूपी की वाराणसी पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी.पुलिस ने तीन करोड़ की हेरोइन के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया.फिलहाल पुलिस तस्करों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.

पकड़ गए आरोपियों की पहचान बाराबंकी के जैतपुर जैदपुर के नूर आलम और बिहार के बक्सर के अजय कुमार सिंह के तौर पर हुई है. पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से 1.645 किलोग्राम की हेरोइन के साथ 6 मोबाइल और 5 हजार रुपये भी बरामद किए है. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि उनका गिरोह वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, चंदौली के अलावा बिहार, झारखंड और राजस्थान में हेरोइन की तस्करी करता है.

आरोपियों ने बताया कि देवेन्द्र मिश्रा व श्याम सुन्दर चौहान मुझसे ही हेरोईन, चरस, ब्राउन सूगर लेते थे जब उनको पुलिस पकड़ ली थी उसके बाद हम लोगों ने अपने नये एजेन्ट बना लिए थे और उनके माध्यम से फुटकर सप्लाई किया करते थे.वहीं एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि तस्करों से बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है. 

Comments (0)
Add Comment