जहरीली चाय से 2 मासूमों की मौत, 5 गंभीर

एटा–एटा में दादी द्वारा घर में चाय बनाते समय गलती से चाय की पत्ती की जगह कीट नाशक जहरीली दवा चाय में पड़ जाने से एक ही परिवार के 7 लोगों के चाय पीने से हालत बिगड़ी, जिसमे मौके पर ही दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। 

ये पूरा मामला थाना निधौलीकलां क्षेत्र के नगला सेवा का है, जहां एक बुजुर्ग दादी आंखों से कमजोर अपने परिवार के लिए चाय बना रही थी कि तभी उन्होंने चाय पत्ती की जगह पास में रखी डिब्बे में कीट नाशक दवाई को उन्होंने चाय में डाल दिया और फिर वो चाय हो गई एक जहरीली चाय। एक ही परिवार के 7 लोगों ने उस चाय को पीने से सारे घर के लोग अचेत, बेहोश हो गए और इस जहरीली चाय पीने से दोनों मासूम बच्चियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिवार और आस पड़ोस में हड़कम्प की स्थित बन गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगो ने पास के जहर स्पेसलिस्ट डॉक्टर नागेंद्र हॉस्पिटल में 7 को एडमिट कराया जहा दोनों मासूम बच्चियों को मृत घोषित कर दिया और गंभीर पाचो को एडमिट कर इलाज शुरु करा दिया जिसमें अब पांचों की हालत में सुधार है। वही अब डॉक्टर ने इलाज चल रहे 5 की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना की पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन कर ली है जिसमे दादी द्वारा गलती से चाय में चाय पत्ती की जगह कीटनाशक दवाई पड़ने से जहरीली चाय से दोनो मासूम बच्चियों की मौत से परिवार स्तब्ध और दुख में है। वही परिजनों ने दोनो मासूम नाबालिग बच्चियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Comments (0)
Add Comment