लखनऊ– जहरीली गैस के रिसाव की वजह से ठाकुरगंज के हुसैनाबाद इलाके में दर्जनों लोग बीमार पड़ गए हैं। जानकारी के अनुसार इस जहरीली गैस के रिसाव की वजह से 24 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं।
मंगलवार शाम को ठाकुरगंज के हुसैनाबाद इलाके में स्थित फातिमा कॉलोनी में घनी बस्ती में चल रहे कारखाने में वेल्डिंग के दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। देखते ही देखते यह गैस चारो ओर फैल गई जिसकी वजह से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। गैस रिसाव की वजह से 4 महिलाओं, 9 बच्चों की हालत बिगड़ गई और उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ लोगों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद कारखाने को सील कर दिया गया है और संचाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ठाकुरगंज के इंसपेक्टर दीपक दुबे ने बताया कि फातिमा कॉलोनी में मोहम्मद हाशिम ने अपने घर के भूतल पर कंप्रेशनर की टंकियां व अन्य उपकरण बनाने का कारखाना खोल रखा है। यह बेहद ही घनी बस्ती के बीच में है, जिसमे शाम को 4.30 बजे एक कार टकरा गई। जिसके बाद से यहां गैस का रिसाव होने लगा। रिसाव को रोकने के लिए हाशिम ने नोजल को कसने की कोशिश की लेकिन इस कोशिश में नोजल टूट गया, जिसकी वजह से रिसाव काफी ज्यादा होने लगा।