PNB घोटाला: 23 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

नई दिल्ली– मुंबई स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुए 11,500 करोड़ के घोटाले से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। वकील विनीत ढांढ़ा की ओर से दाखिल की गई की याचिका पर खुद मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा सुनवाई करेंगे।

यह सुनवाई 23 फरवरी को होगी। गौरतलब है कि आज मगंलवार को नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा है कि 2G घोटाले और बोफोर्स मामले की तरह यह केस भी धराशाई हो जाएगा। एजेंसियां मीडिया में शोर मचा रही हैं लेकिन वे अदालत में आरोप साबित नहीं कर पाएंगी। मुझे पूरा भरोसा है कि नीरव मोदी दोषी साबित नहीं होंगे।नीरव मोदी ने जाने माने वकील विजय अग्रवाल को नियुक्त किया है।

पंजाब नेशनल बैंक के 11,500 करोड़ रुपये घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ पिछले तीन दिन से ईडी और सीबीआई की छापे मारी चल रही है। इस बीच न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर यह है कि पीएनबी ने स्पष्ट कर कहा है कि कानून के मुताबिक नीरव मोदी मामले में देनदारियों निपटानें के लिए उनके पास पर्याप्त संपत्ति है।

Comments (0)
Add Comment