पीएनबी घोटालाःपीएम मोदी की प्रतिक्रिया पर यूजर्स ले रहे चुटकी

न्यूज डेस्क — देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी घोटाले का नाम लिए इशारे-इशारे में कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि ये सरकार आर्थिक विषयों से संबंधित अनियमितताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है…

करेगी और करती रहेगी. जनता के पैसे का अनियमित अर्जन, इस सिस्टम को स्वीकार नहीं होगा.’ उनकी इस बात पर लोगों ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. रवींद्र विश्वकर्मा ने लिखा, “बिल्कुल इसी तरह से कार्रवाई होगी तभी तो सारे चोर फुर्र हो गए”…एक अन्य यूजर ने लिखा है कि गंगा तो साफ हुई नहीं अब पीएनबी की सफाई कैसे होगी?  

सत्यव्रत गुरू लिखते हैं कि “भारत को मोदियों ने लूटा, अंग्रेजों में कहां दम था”. एक अन्य यूजर ने कहा कि चौकीदार पकौड़े तल रहे थे इसलिए बैंक में चोरी हो गई. एक यूजर ने कहा कि एक गुजराती ने अंग्रेजों को देश से निकाला था और दूसरा गुजराती लुटेरे को भगा रहा है.  

  

Comments (0)
Add Comment