नए साल पर पीएम मोदी ने 10 करोड़ किसानों को दिया तोहफा, खाते में ट्रांसफर किए 20,900 करोड़ रुपये

नए साल में पीएम मोदी ने देश के करोड़ों किसानों तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त का पैसा सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 10.09 करोड़ किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत 20,900 करोड़ रुपये की 10वीं किस्त जारी की है.

1.24 लाख किसानों का होगा फायदा

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को यह राशि जारी की है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Scheme) के तहत पात्र किसानों को एक साल में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है. किसानों को यह राशि 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. आज पीएम मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम में 351 कृषक उत्पादक संगठनों (FPO) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया है. इससे 1.24 लाख किसानों को फायदा होगा. इस कार्यक्रम में नौ राज्यों के मुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों के मंत्री और कृषि संस्थानों के प्रतिनिधि भी वर्चुअल तरीके से शामिल हुए.

किसानों के खाते में 20,900 करोड़ किए ट्रांसफर

इस मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नए साल 2022 के पहले दिन 10.09 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 20,900 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है. उन्होंने कहा कि पीएम-किसान कार्यक्रम सरकार के किसानों की आमदनी को दोगुना करने के प्रयासों में मदद करने के लिए शुरू किया गया है.

1.8 करेड़ रुपये हो चुके हैं ट्रांसफर

इससे पहले पीएम-किसान की नौवीं किस्त अगस्त, 2021 में जारी की गई थी. आज जारी राशि के बाद अबतक इस योजना के तहत किसानों को 1.8 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जा चुके हैं. पीएम-किसान योजना की घोषणा फरवरी, 2019 के बजट में की गई थी. इसके तहत पहली किस्त दिसंबर, 2018 से मार्च, 2019 की अवधि के लिए जारी की गई थी.

नहीं मिला पैसा नहीं तो इन इन नंबरों पर करें शिकायत

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

ये भी पढ़ें.. अपने ही मौसा के हवस का शिकार बनी युवती, 11 साल तक करता रहा रेप

ये भी पढ़ें..भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

pm kisan kycpm kisan next installmentpm kisan nidhiPM Kisan Samman Nidhipm kisan samman nidhi yojanapm kisan statuspm kisan yojanapm kisan.nic.inPM-Kisanकिसानकिसान आंदोलन को लेकर यूपी में High Alert
Comments (0)
Add Comment