Video: सिंगापुर पहुंचे PM मोदी का दिखा अलग अंदाज

PM Modi Singapore Visit, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई दौरा पूरा करने के बाद बुधवार को सिंगापुर की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर चांगी एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सिंगापुर के होटल के बाहर बड़ी संख्या में NRI नजर आए। इस दौरान कलाकारों ने पीएम मोदी के स्वागत में सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किए।

ढोल बजाते पीएम मोदी का वीडियो हुआ वायरल

सिंगापुर पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। वह महाराष्ट्र के रंग में रंगे नजर आए। पीएम मोदी ने वहां मौजूद कलाकारों के साथ महाराष्ट्रीयन धुन पर ढोल बजाया। इतना ही नहीं वह खुद ढोल बजाकर NRI के साथ डांस करते नजर आए। प्रधानमंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

पीएम मोदी को महिला ने बांदी राखी

सिंगापुर में होटल के बाहर से पीएम मोदी का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें एक महिला प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांध रही है। इसके अलावा लोगों में पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने की भी होड़ मची रही। पीएम मोदी जिस होटल में ठहरे हैं, वहां मौजूद एक शख्स को उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिया। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात करेंगे। वह सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी सिंगापुर के कारोबारियों से भी मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी सिंगापुर में कई बड़ी हस्तियों से करेंगे मुलाकात

इससे पहले ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगावान से पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग को देखकर काफी खुश नजर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने पेंटिंग पर लड़की को ऑटोग्राफ भी दिया। सिंगापुर आसियान देशों में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। अपनी सिंगापुर यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कारोबारी नेताओं और कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

BruneiIndian CommunityNarendra Modipm modiPM Modi in SingaporePM Modi In Singapore videoPM Modi Singapore DholSingaporeSingapore nagada