जमकर तबाही मचाने वाले चक्रवात ”ताउते” (ताउते) से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात समेत केंद्र शासित क्षेत्र दीव के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.
इसके अलावा अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘ताउते’ की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. गुजरात के मुख्यमंत्री भी बैठक में उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें..दर्दनाक सड़क हादसे में सिपाही की मौत, बीमार मां को देखने जा रहा था गांव…
पीएम मोदी ने लिया जायजा…
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और ओएनजीसी बार्ज पर कर्मियों को बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का जायज़ा लिया. अधिकारियों के मुताबिक गुजरात में चक्रवात ताउते के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 45 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में छह से अधिक लोगों की मौत हुई है.
घायलयों को मिलेगे 50-50 हजार…
चक्रवात ‘ताउते’ से प्रभावित सभी राज्यों में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी. वहीं घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे. पीएम मोदी ने इसका एलान किया है. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के साथ भारत सरकार पूरी एकजुटता के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी.
16000 से ज्यादा घरों को नुकसान
रुपाणी ने मंगलवार को कहा था कि 16000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा, 40 हजार से ज्यादा पेड़ और 70 हजार से ज्यादा बिजली के खंभे उखड़ गए जबकि 5951 गांवों में बिजली चली गई. यह राज्य में आया, अब तक का सबसे भयावह चक्रवात बताया जा रहा है. ताउते के कारण सौराष्ट्र से लेकर उत्तरी गुजरात के तट तक भारी बारिश देखने को मिली. कम से कम 46 तालुका में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई जबकि 12 में 150 से 175 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)