वाराणसी और गाजीपुर को आज 508 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी

लखनऊ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी और गाजीपुर के एक दिन के दौरे पर रहेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के दक्षिण एशियाई केंद्र सहित 180 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

98 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास भी उनके हाथ से होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में राजभर समाज की जनसभा में महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करेंगे। इसके अलावा जिले में 230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री शनिवार करीब 11 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे।इस दौरान उनके स्वागत के लिए राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां मौजूद रहेंगे। यहां से वह हेलीकाप्टर से सीधे गाजीपुर जाएंगे। 12.30 बजे गाजीपुर शहर के आरटीआई मैदान में वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं 1.30 बजे प्रधानमंत्री वाराणसी चले जाएंगे। वाराणसी में करीब साढ़े तीन घंटे के प्रवास के दौरान वह चावल अनुसंधान संस्थान का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दीनदयाल हस्तकला संकुल में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। पीएम यहां पूर्वांचल के लगभग दो हजार हस्तशिल्पियों और उद्यमियों से संवाद करेंगे। इसी दौरान पीएम मोदी दो हजार करोड़ रुपये ऋण के चेक भी वितरित करेंगे।

Comments (0)
Add Comment