भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने की पार्टी सासंदों की खिंचाई

न्यूज डेस्क — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उन सांसदों को कड़ी चेतावनी दी जो संसद में बहस के दौरान गैर हाजिर रहे। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि सांसदों की सदन में हाजिरी पर पार्टी करीब से नजर रख रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में इस बात के संकेत दिए कि बजट सत्र शुरू होने के बाद कुछ दिनों तक महत्वपूर्ण चर्चाओं के दौरान सदन से बीजेपी सांसदों के गैर हाजिर रहने के चलते वे नाराज थे।

उन्होंने पार्टी सांसदों से पूछा- “आप कैसा महसूस करेंगे अगर अमित शाह आपके रैली में आएंगे और आखिरी समय में वे वहां पर नहीं दिखेंगे।”उसके बाद वह बीजेपी सांसदों की तरफ पलटते हुए सवाल फिर से दोहराए। उसके बाद फिर से उन्होंने पूछा- आप कैसा महसूस करेंगे… और आप, कैसा महसूस करेंगे।

Comments (0)
Add Comment