प्रयागराज — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को संगम में स्नान करने कुंभ नगरी प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही स्नान करने से पहले और बाद में पीएम मोदी ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा की।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार जहां संगम में डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा आरती की। इस मौके पर उन्होंने कुंभ में सफाई का काम करने वाले कर्मचारियों के पैर भी धोए। अब वो कुंभ के आयोजन में अपना योगदान देने वाले कर्मचारियों को आभार प्रकट कर रहे हैं।
इस दौरान पीएम ने कहा कि प्रयागराज में करोड़ों लोग तप, ध्यान और साधना कर रहे हैं। यहां हठ योगी भी है, तपयोगी भी हैं, मंत्रयोगी भी हैं और इन्हीं के बीच मेले की व्यवस्था में लगे मेरे कर्मठ कर्मयोगी भी हैं। कुम्भ के कर्मयोगियों में साफ सफाई कर रहे स्वच्छाग्रही भी शामिल है। जिन्होंने अपने प्रयासों से कुम्भ के विशाल क्षेत्र में हो रही साफ सफाई को दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया हैं।
इस मौके पर पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गंगा आरती की। इसके बाद वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं और ब्राह्मणों को पीएम ने प्रसाद बांटा। वह अक्षयवट वृक्ष के भी दर्शन किया। इसके बाद कुंभ मेला क्षेत्र में पीएम मोदी सफाई का जायजा भी लिया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा तमाम नेता मौजूद रहे हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगा चुके हैं।