नई दिल्ली– 26/11 मुंबई हमलों की बरसी से पहले मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा के सह संस्थापक हाफिज सईद की रिहाई को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्विटर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र भाई का ट्रंप को गले लगाना काम नहीं आया।
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान सेना को लश्कर फंडिंग करने के मामले में क्लीन चिट दी थी। जो कि भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा कि, ‘नरेंद्र भाई बात नहीं बनी। आतंक का मास्टमांइड आजाद है, ट्रंप ने पाक सेना को लश्कर फंडिंग में क्लीनचिट दी, आपका गले लगाना काम नहीं आया। अब और ज्यादा गले लगाने की जररूत।’ Ads by ZINC दरअसल अमेरिकी कांग्रेस ने एक बिल पारित किया है जिसमें पाकिस्तान को अमेरिकी सुरक्षा बलों और अफगानिस्तान सेना के साथ हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ काम करना होगा। इस बिल से लश्कर-ए -तैयबा का नाम हटा दिया गया है। अमेरिका का यह कदम भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।