PM मोदी ने टीम इंडिया से की मुलाकात, साझा की तस्वीरें

T20 World Cup 2024, नई दिल्लीः टी20 क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम घर लौटी चुकी है। टीम इंडिया ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) से मिलने गुरुवार को उनके सरकारी आवास पर पहुंची। इस दौरान पीएम मोदी ने करीब दो घंटे तक कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरी टीम के खिलाड़ियों से बात की और नाश्ता भी किया।

दरअसल पीएम मोदी ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को 2024 T20 विश्व कप में खिताब जीतने का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित किया था। फिलहाल टीम इंडिया दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है। अब मुंबई में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ विजय जुलूस निकलेगा।

PM Modi ने शेयर की तस्वीरें

वहीं, Team India से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो तस्वीरें शेयर कीं। फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “हमारे चैंपियन के साथ शानदार मुलाकात हुई। 7, लोक कल्याण मार्ग पर विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर यादगार बातचीत की।”

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी पीएम मोदी के साथ इस मुलाकात की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। कोहली ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बहुत गर्व हुआ। प्रधानमंत्री आवास पर हमें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद सर।”

टीम इंडिया ने पीएम मोदी को सौंपी ट्रॉफी

इससे पहले टीम इंडिया की पीएम मोदी से मुलाकात का वीडियो सामने आया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने टीम (Team India ) के हर खिलाड़ी से बात की और उन्हें टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार जीत की बधाई दी। रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को ट्रॉफी सौंपी और पूरी टीम ने फोटो के लिए पोज दिए। इस बेहद खास मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद थे। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने भी पीएम मोदी को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी सौंपी।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bumrah sanjanapm modi hugged rishabh pantprime minister modisuryakumar devishat20 world cup 2024team indiatook photosvirat kohli