न्यूज डेस्क — आज यानी शुक्रवार को पूरे देश में गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने ट्विटर के माध्यम से देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने लिखा गुड फ्राइडे को हम भगवान मसीह की साहस और करुणा याद करते हैं।
उन्होंने अपने जीवन को दूसरों की सेवा करने और समाज से अन्याय, दर्द और दुःख को दूर करने के लिए समर्पित किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुभकामनाएं देते हुए ट्वीटर पर लिखा इस गुड फ्राइडे पर हमें उन लोगों को क्षमा करें जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है, जिनसे हम लड़ रहे हैं। उनके साथ शांति स्थापित करें। शांति और प्यार को हमारे दिल और हमारे घरों को भरने दें।
ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे का विशेष महत्व है। इसी दिन ईसाइयों के आराध्य प्रभु यीशु ने मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। गुड फ्राइडे हर साल अप्रैल या मई महीने में मनाया जाता है। इस बार यह त्योहर 30 मार्च को मनाया जा रहा है। इस दिन ईसाई धर्म को मानने वाले चर्च जाकर प्रभु यीशु को याद करते हैं।