यूपी के कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीक्षान्त समारोह में शामिल होने के बाद आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया। फिर मेट्रो में सवार हो मोती झील सफर किया। साथ ही कानपुर मेट्रो (Kanpur metro) रेल परियोजना प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री निराला नगर रेलवे मैदान पहुचे। यहां पर उन्होंने कानपुर मेट्रो ट्रेन के पहले फेज को हरी झंडी दिखाई और साथ ही बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजना’ की भी सौगात दी।
ये भी पढ़ें..संत कालीचरण ने राष्ट्रपिता पर की आपत्तिजनक टिप्पड़ी, गोडसे को लिए कही ऐसी बात, मचा बवाल
365 किमी लंबी पाइमलाइन परियोजना की दी सौगात
आपको बता दें कि कि 356 किलोमीटर लंबी बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना की क्षमता लगभग 34.5 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैली इस परियोजना को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। यह क्षेत्र में बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों को पहुंचाने में मदद करेगी।
आईआईटी कानपुर में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन है क्योंकि आज एक तरफ कानपुर को मेट्रो जैसी सुविधा मिल रही है, वहीं दूसरी और टेक्नोलॉजी की दुनिया को आईआईटी कानपुर से आप जैसे अनमोल उपहार भी मिल रहे हैं। यहां पीएम मोदी छात्रों को मिलने वाली डिग्री की बात कर रहे थे। पीएम ने यह भी कहा कि बिना तकनीक के अब जीवन अधूरा होगा।
ये भी पढ़ें.. अब 18 में नहीं 21 साल में बेटियां बनेगी दुल्हन, कैबिनेट से प्रस्ताव को मिली हरी झंडी
ये भी पढ़ें..पुलिस विभाग हुआ शर्मसार: पुलिसकर्मी ने पत्नी को आत्महत्या के लिए किया मजबूर, सुसाइड नोट में हुआ खुलासा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)