न्यूज़ डेस्क– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन एशियाई देशों के दौरे के आखिरी चरण में सिंगापुर पहुंचे। अपनी यात्रा के आखिरी दिन सिंगापुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक वार्ताओं से इतर मंदिर, मस्जिद के दर्शन किए।
अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने मंदिर के दर्शन किए और फिर वह मस्जिद पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री मरियम्मन मंदिर गए और वहां पूजा के बाद पुजारी का आशीर्वाद लिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि मरियम्मन मंदिर सिंगापुर का सबसे पुराना हिंदू मंदिर है। इसे सन 1827 में बनवाया गया था। पीएम मोदी मंदिर के बाद चूलिया मस्जिद भी पहुंचे। इस मस्जिद को भारत के कोरोमंडल तट के व्यापारियों ने बनाया था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में बुद्ध टूथ रेलिक मंदिर और संग्रहालय का दौरा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग के साथ महात्मा गांधी पट्टिका का अनावरण किया। सिंगापुर के क्लिफोर्ड पियर में 1948 में महात्मा गांधी की अस्थियों को जिस स्थान पर विसर्जित किया गया था, वहीं इस पट्टिका का अनावरण किया गया।