न्यूज डेस्क — सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत क्या दिए,जिसके बाद से देशभर में हर जुबां पर मोदी जी की चर्चा थी।पीएम से इस निर्णय से खुद उनकी पार्टी से लेकर आम लोग तक हैरान हैं। वहीं पीएम के सोशल मीडिया छोड़ने पर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। चर्चा है कि ऐसी कौन सी वजह है जिसके कारण पीएम ने यह बात कही? यह भी कहा जा रहा है कि कहीं पीएम मोदी कोई संदेश तो नहीं देना चाहते हैं? या फिर कुछ बड़ा करने की तो नहीं सोच रहे हैं?
दरअसल पीएम मोदी ने सोमवार को अपने ट्विटर पर लिखा है कि, मैं संडे से सोशल मीडिया अकाउंट्स छोड़ने की सोच रहा हूं। इनमें उन्होंने ट्विटर,फेसबुक,एस्टाग्राम इंस्टाग्राम और यूट्यूब का जिक्र किया है। पीएम ने यह ट्वीट 8 बजकर 56 मिनट पर किया।हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि मैं आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा।हालांकि सरकारी अधिकारियों ने पीएम के सोशल मीडिया छोड़ने के ऐलान के कारणों को लेकर चुप्पी साध रखी है।
बता दें कि पीएम मोदी ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं। हालांकि अभी यह भी साफ नहीं है कि करोड़ों लोगों से सीधा संवाद के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करने वाले पीएम मोदी केवल कुछ दिन के लिए इसे छोड़ेंगे या फिर लंबे समय क लिए यहां नहीं दिखेंगे।