प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लोगों से से त्योहरों पर सतर्क रहने के लिए कहा है । उन्होंने कहा कि कवच कितना भी मजबूत हो, जब तक युद्ध चल रहा है, तब तक हथियार नहीं डालना चाहिए । हमें त्योहार को पूरी सतर्कता से मनाना होगा । वहीं पीएम मोदी ने कोरोना टीकाकरण का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने ‘टीकाकरण शतक’ की उपलब्धि गुरुवार सुबह हासिल कर ली थी । उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय देश की जनता को दिया है ।
पीएम मोदी ने आगे कहा गरीब-अमीर,गाँव-शहर,देश का एक ही मंत्र रहा कि अगर बीमारी भेदभाव नहीं नहीं करती, तो वैक्सीन में भी भेदभाव नहीं हो सकता! इसलिए ये सुनिश्चित किया गया कि वैक्सीनेशन अभियान पर वीआईपी कल्चर हावी न हो”
उन्होंने कहा सरकार ने देश में सबको मुफ्त में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण में सरकारी केंद्रों पर नागरिकों को वैक्सीन मुफ्त में लगाई जा रही थी । इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत ने अपने नागरिकों को 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई है और वो भी बिना पैसा लिए । 100 करोड़ वैक्सीन डोज का एक प्रभाव ये भी होगा कि अब दुनिया भारत को कोरोना से ज्यादा सुरक्षित मानेगी ।’
उन्होंने कहा, ‘हर छोटी से छोटी चीज, जो मेड इन इंडिया हो, जिसे बनाने में किसी भी भारतीय का पसीना बहा हो, उसे खरीदने पर जोर देना चाहिए । भारतीयों द्वारा बनाई चीज खरीदना, वोकल फॉर लोकल होना, ये हमें व्यवहार में लाना ही होगा ।’ और ये सबके प्रयास से ही संभव होगा । पीएम मोदी ने देश को बताया कि भारत का पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम विज्ञान की कोख में जन्मा है । वैज्ञानिक आधारों पर पनपा है और चारों दिशाओं में पहुंचा है । हम सभी के लिए गर्व करने की बात है ।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)