आज भारतीय टीम का स्कॉटलैंड से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पहला मुकाबला है। स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का मुकाबला दुबई में (भारतीय समयानुसार) आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। इससे पहले टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रनों से जीत हासिल की है। वहीं भारतीय टीम अपना पहला दोनों मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई थी। जिसके बाद इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो गया है। आज भारतीय टीम का दुबई में टूर्नामेंट में तीसरा मैच होगा
क्या विराट अपने जन्मदिन पर विश्व रिकॉर्ड बना पाएंगे?
भारत के दिग्गज खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अगस्त, 2008 में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था और वह लगातार खुद को काबिल साबित करने में कामयाब रहे हैं। कोहली ‘रन मशीन’ के नाम से भी मशहूर है और बतौर कप्तान अब विश्व क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब है। उनका जन्म 5 नवंबर, 1988 को दिल्ली में हुआ था। कोहली के नाम अभी तक 43 वनडे शतक दर्ज हैं और उन्हें सिर्फ 7 शतक की दरकार है। वहीं ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो विराट 50 वनडे शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।
पहली बार भारत से भिड़ेगा स्कॉटलैंड:
T20 क्रिकेट में ये पहली बार है जब टीम इंडिया, स्कॉटलैंड की चुनौती का सामना करती दिखेगी। इससे पहले 2007 में T20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में दोनों टीमों के बीच मुकाबला होना था, लेकिन बारिश की वजह से वो मैच रद्द हो गया था। दुबई में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक भी मुकाबला अब नहीं जीत पाई है। यहां अब तक खेले 2 T20 में उसे मुंह की खानी पड़ी है।
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, मैथ्यू क्रॉस, डायलन बज, जोश डेवी, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर,मार्क वॉट और ब्रेडली व्हील।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)