रोहित शर्मा मौजूदा समय के कामयाब कप्तान और बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज हैं। वही विश्व कप ICC T20 World Cup 2021 की निराशा से उबरते हुए भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर करारी शिकस्त दी है। रोहित ने कुछ सालों में क्रिकेट की ओपनिंग कि परिभाषा को पूरी तरह बदल दिया है और बतौर बल्लेबाज ये अब टेस्ट में भी बेस्ट है। दरअसल, भारतीय टीम में जब से रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की की है तब से एक बल्लेबाज ऐसा भी है जिसके करियर पर पूरी तरह खत्म हो गया है। ये खिलाड़ी विराट कोहली का सबसे फेवरेट हुआ करता था।
इस खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म:
भारतीय टीम में टेस्ट के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय का करियर लगभग खत्म हो गया है। वही पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम में मुरली विजय ने एक भी मैच नहीं खेला है। उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। आपको बता दें भारतीय टीम में पहले मयंक अग्रवाल और बाद में रोहित शर्मा ने मुरली का पत्ता पूरी तरह काट दिया है। वहीं अब ऐसा लगता है कि मुरली विजय को टीम में दोबारा कभी जगह मिल पाएगी या नहीं।
इस तरह रहा है मुरली का करियर:
भारतीय टीम में मुरली विजय ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 61 मैच खेले हैं। उन खेले गये मैचों में उन्होंने 3982 रन बनाए। वही मुरली वुज्य को वनडे और टी20 क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले। इसलिए वो अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पाए। पिछले 3 साल से वो टीम से बाहर हैं। अब रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग पारी को देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में मुरली को टीम में जगह मिलेगी भी नहीं।
टी20 मैच के नए कप्तान:
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के साथ ही टीम की कप्तानी को छोड़ा है। जिसके बाद बोर्ड ने रोहित शर्मा को टी20 टीम का नया कप्तान घोषित कर दिया है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत ली है।
ये भी पढ़ें..प्यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)