प्रतापगढ़:मौनी अमावस्या पर कुम्भ जा रहे श्रद्धालुओं ने ट्रेन में जमकर की तोड़फोड़, दो घायल

प्रतापगढ़–प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है। प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर श्रद्धालुओं ने ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया है।  महिलाओ ने डंडा और पत्थर से ट्रेन की दर्जनों खिड़किओ के काँच को तोड डाला है। 

आपको बताते चले की आज दिन भर प्रतापगढ़ स्टेशन पर भारी संख्या में मौनी अमवस्या को स्नान करने प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे हजारो श्रद्धालु कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर आई ट्रेन पहले से ही फुल हो चुकी थी। जिसके कारण श्रद्धालुओं ने ट्रेन का गेट बंद कर लिया था। प्रतापगढ़ स्टेशन पहुचने पर भी गेट नही खुला तो ट्रेन का इंतज़ार कर रहे प्रतापगढ़ श्रद्धालुओं का पारा हाई हुआ तो तोड़फोड़ ट्रेन पर करना शुरू कर दिया। घंटो तक स्टेशन पर जमकर हंगामा होता रहा। इस दौरान दो यात्री घायल हो गए, एक का सर फट गया तो दूसरे यात्री के आँख में खिकड़ी का काच चला गया।जिससे वह जख्मी हो गया ।पहले से ट्रेन में बैठे यात्रिओ द्वारा ट्रेन का गेट ना खोलने को लेकर नाराज श्रद्धांलुओ ने जमकर स्टेशन पर उत्पात मचाया ।जिसके कारण स्टेशन पर अफरा-तफरी का मौहाल बना रहा। घंटो तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही।

जिसके बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुची घंटो की कड़ी मेहनत के बाद गेट खुलवाया। तब जाकर यात्री ट्रेन में बैठे और विवाद शांत हुआ। घंटो बाद कड़ाके की ठंढ़ में ट्रेन के इंजन पर बैठ गंगा स्नान को रवाना हुए श्रद्धालु जान जोखिम में डाल कर प्रयागराज आधी रात निकल गए। तब जाकर रेलवे प्रशासन ने राहत की सास ली।

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी ,प्रतापगढ़ )

Comments (0)
Add Comment