शाहजहांपुर — अगर पिज्जा खा रहे है और पिज्जा कम्पनी के दिये गये स्टैण्डर्स पर भरोसा कर रहे है तो जरा होशियार हो जाये। जिला प्रशासन ने एक पिज्जा कंपनी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 9 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जिला प्रशासन ने पिज्जा में इस्तेमाल किये जाने वाले चीज़ को मानक के विपरित पाया था।
दरअसल उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला प्रशासन के खाद्य सुरक्षा विभाग ने मई 2015 में डोमिनोज पिज्जा में इस्तेमाल होने वाले चीज़ का नमूना लिया था। लैब में चीज़ का नमूना दिये गये स्टैण्डर्स से बेहद कम पाया गया। इसी मामले में दोनो पक्षों की सुनवाई के बाद एडीएम प्रशासन ने कडी कार्यवाही करते हुए चीज़ निर्माता, चीज़ सप्लायर और पिज्जा बिक्रेता के खिलाफ 9 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
वहीं अपर जिला अधिकारी जितेन्द्र कुमार शर्मा, ने बताया कि मई 2015 मे फूड इंस्पेक्टर ने पीजा का नमूना लिया था। जिसमे पीजा मे पङने वाली चीज की मात्रा अधोमानक पाई गई थी। जिसके चलते साढे़ नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
(रिपोर्ट-संजय श्रीवास्तव.शाहजहांपुर)