7 अप्रैल तक बस में मुफ्त सफर करेंगी महिलाएँ !

लखनऊ– अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परिवहन निगम अपनी पिंक बस सेवा में यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को मुफ्त यात्रा का उपहार दे रहा है। यूपी रोडवेज के प्रवक्ता अनवर अंजार ने बताया कि परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

व एमडी पी गुरु प्रसाद के निर्देश पर महिला यात्रियों के लिये गुरुवार को पिंक बस में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गयी है। निगम की ओर से संचालित पिंक एक्सप्रेस बस सेवा में लखनऊ- दिल्ली- लखनऊ मार्ग पर एक तरफ से निशुल्क यात्रा के लिये महिला यात्रियों को कूपन दिया जायेगा, जो सात अप्रैल तक मान्य रहेगा।

महिला रोडवेज यात्रियों को निगम की ओर से बतौर सम्मान गुलाब के फूल भी दिये जायेंगे। महिला स्पेशल पिंक एक्सप्रेस सेवा रोजाना शाम सात बजे दिल्ली के आनंद विहार व लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन से संचालित होती है। 8 मार्च को निगम द्वारा संचालित पिंक एक्सप्रेस बस सेवा में लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर एक तरफ से निशुल्क यात्रा के लिए महिला यात्रियों को कूपन दिया जाएगा. जिसकी वैधता 7 अप्रैल तक रहेगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने पिछले साल रक्षाबंधन के मौके पर भी महिला यात्रिओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने की सौगात दी थी.

Comments (0)
Add Comment