लखनऊ–लोकसभा चुनाव में महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान के लिए निकलें, इसके लिए 10 पिंक बूथ बनाए जा रहे हैं। महिला वोटरों को उत्साहित करने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की सहूलियत के लिए 10 पिंक बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों की सजावट पिंक कलर की होगी और यहां पीठासीन अधिकारी से लेकर बाकी सभी मतदानकर्मी महिला होंगी। सुरक्षा की दृष्टि से भी मतदान केंद्र पर महिला जवानों को तैनात किया जाएगा। हालांकि, मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा की कमान संभालने के लिए पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इन बूथों को इसीलिए पिंक बूथ का नाम दिया गया है, क्योंकि यहां की पूरी सजावट व मतदान के लिए सजाए गए ईवीएम व वीपीपैट का आवरण भी पिंक कलर में होगा।
यहां बनेंगे पिंक बूथ:
राजेंद्र नगर स्थित नवयुग डिग्री कॉलेज, हजरतगंज स्थित अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, राजाजीपुरम स्थित पंडित दीनदयाल कन्या डिग्री कॉलेज, राजाजीपुरम स्थित सेंट जेम्स मिशन स्कूल, मलिहाबाद नगर पंचायत कार्यालय, काकोरी नगर पंचायत कार्यालय, बीकेटी विधानसभा के मकदूमपुर प्राथमिक विद्यालय, जानकीपुरम विस्तार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, सदरौना प्राथमिक विद्यालय और पीजीआई के फैकल्टी क्लब में पिंक बूथ बनाए गए हैं।