राज्य में पेट्रोल की कीमतों (Petrol price) में भारी बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल की कीमतों ने 100 का आंकड़ा पार कर दिया. यहां श्रीगंगानगर में मंगलवार को भी प्रीमियम पेट्रोल 101.54 रुपए प्रति लीटर बिका जबकि सामान्य पेट्रोल 97.69 रुपए प्रति लीटर बिका.
ये भी पढ़ें..इस बोल्ड एक्ट्रेस ने पति के साथ हॉट अंदाज में किया Yoga, देखने वालों के उड़े होश…
राज्य में सबसे ज्यादा वैट
ऐसे में आम नागरिकों और व्यापारियों ने सरकर से गुहार लगाते हुए कहा है कि राज्य में वैट की दरें कम करें ताकि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लग सके. राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर देश में सबसे ज्यादा वैट लगता है.
सरकार ने प्रदेश में लगाया एक्स्ट्रा टैक्स
राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol price) पर बात करें तो यहां पूरे देश के मुकाबले सबसे ज्यादा वैट लगता है. राजस्थान में राज्य की तरफ से पेट्रोल पर जहां 38 प्रतिशत वैट लगता है वहीं डीजल पर यह दर 28 प्रतिशत है.
कोरोया को लेकर फंड जुटाने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैक्स लगा दिया है. जिसके चलते राज्य में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं.
ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)