पर्थ टेस्ट दूसरा दिनः शुरुआत झटकों से उबरा भारत, कोहली,रहाणे ने जड़े अर्धशतक

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 172 रन बना लिए हैं. कोहली (82) और रहाणे (51) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के 326 रनों के जवाब में 154 रनों से पीछे हैं.

भारत ने दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया को 326 रनों पर ही रोक दिया. हालांकि पहले सत्र में मेजबान टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई थी और मिशेल स्टार्क ने मुरली विजय को पवेलियन भेज दिया था. दूसरे सत्र की शुरुआत भी भारत के लिए अच्छी नहीं रही. 

जोश हेजलवुड ने लोकेश राहुल (2) को आठ के कुल स्कोर पर आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया. इसके बाद कोहली और पुजारा ने भारत को संभाल लिया लेकिन पुजारा 24 रन ज्यादा देर न टिक सके. स्टार्क ने 2 और हेजलवुड ने 1 विकेट लिया. 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ की थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए.वहीं एरॉन फिंच ने 50 और ट्रेविस हेड ने 58 रनों का पारी खेली.वहीं भारत के लिए ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए.जबकि जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी को दो-दो सफलताएं मिलीं.

Comments (0)
Add Comment