अम्बेडकरनगर — बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी सम्मान और समाज मे बेटियों को बराबरी का दर्जा दिए जाने जैसे स्लोगन के साथ अम्बेडकर नगर जिले में नारी सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिले के टांडा में आयोजित आर्य समाज के 125वें वार्षिक समारोह में बेटियों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर देश भक्ति के गीतों पर न सिर्फ झूमने के लिए मजबूर कर दिया बल्कि अपने गायन विधा से लोगों का मन मोह लिया।
मिश्रीलाल आर्यकन्या इंटर कालेज के प्रांगण में आर्य समाज की तरफ से आयोजित नारी सशक्तिकरण सम्मेलन में देश की जानी मानी भजनोपदेशिका हरियाणा की अंजली आर्या और गुरुकुल महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंबदा शास्त्री भी इस सम्मेलन में भाग लीं। अंजली आर्य के भजन ‘नारी…तू जग की महतारी’ को सुनकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए। इस सम्मेलन में बोलते हुए अंजली आर्या ने कहाकि स्वामी दयानंद सरस्वती से पहले भी दुनिया मे तमाम विचारक और प्रचारक हुए, लेकिन महिलाओं के सम्मान और बराबरी के लिए किसी ने कुछ नही किया।
उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारी सशक्तिकरण अभियान से पहले महर्षि दयानंद सरस्वती अकेले ऐसे व्यक्ति रहे, जिन्होंने महिलाओं को सशक्त करने और उन्हें बराबरी का दर्जा दिए जाने का अभियान चलाया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाज मे गंदी मानसिकता के लोगों के कारण आज भी माहिलाओं और पुरुषों में भेदभाव किया जाता है। मिश्रीलाल आर्यकन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने देश भक्ति के गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रदर्शन का जबरदस्त शमा बांध दिया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अम्बेडकरनगर)