फर्जी एनजीओ संचालक की लोगों ने की जूतों से पिटाई

फर्रुखाबाद — उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक बुधवार को ग्रामीणों ने एक फर्जी एनजीओ संचालक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. फर्जी एनजीओ संचालक मोहल्ले में हेपेटाटिस बी का टीकाकरण करने आया था.

दरअसल मामला कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला दिल्ली खयाली कूचा का है। जहां पर बच्चों के हेपेटाटिस बी का टीकाकरण करने पहुचे एक एनजीओं संचालक  60 रूपये लेकर बच्चो का टीकाकरण कर रहा था।शक होने पर युवक से पूछ ताछ शुरू हो गई। इस बीच एनजीओं संचालक की ग्रामीणों से कहासुनी हो गयी।फर्जी एनजीओं संचालक का पर्दा फास तब हुआ जब वह मौके पर कोई सही कागजात नही दिखा पाया।

जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मोहल्ले के युवक ने इस फर्जी एनजीओं संचालक को मौके पर जमकर जूतों डंड़ों से पिटाई कर दी। यही नहीं वही मौके खड़े युवको ने पिटाई का विडियो बना कर वयारल कर दिया।उधर फर्जी संचालक की पिटाई का वायरल वीडियो देखने के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और अब मामले में ग्रामीणों की तहरीर का इन्तजार कर रही है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Comments (0)
Add Comment