मछली पकड़ रहे लोगों को मिला जिंदा शिवलिंग !

शाहजहांपुर–क्या आपने कभी न जिंदा शिवलिंग देखा है? यदि नहीं तो जरूर पढ़ें ये खबर… यूपी के शाहजहांपुर में नदी से मछुआरों के जाल में फंसकर एक ऐसा चीज सामने आई जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई।

दरअसल खन्नौत नदी मे कुछ मछुआरे मछली पकड़ रहे थे। तभी मछुआरों के जाल में कोई चीज फंसी तो मछुआरों को लगा कि मछली फंस गई। लेकिन मछुआरों ने जाल नदी से बाहर निकाला तो उनके होश उड़ गए। जाल मे एक दुर्लभ प्रजाति का कछुआ फंसा हुआ था।

मछुआरों ने बिना किसी नुकसान के कछुए को बाहर निकाला। खास बात ये है कि कछुए के ऊपरी हिस्से की बनावट बिल्कुल शिवलिंग जैसी है। यही वजह है कि इस कछुए को देखने के लिये लोग उत्साहित है। इस दुलर्भ प्रजाति के कछुए की खबर जब आसपास के क्षेत्र मे फैली तो मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।

जाल में फंसे दुर्लभ प्रजाति के कछुए की कीमत लगने लगी तो एक शख्स ने उस कछुए को एक हजार रुपये में खरीद लिया और शिव जी के मंदिर में रख दिया। फिलहाल वन विभाग की टीम भी कछुए को देखने के लिए निकल चुकी है।

 

Comments (0)
Add Comment