कानपुर देहात–बच्चा चोरी की अफवाह में हिंसा की घटनायें सबसे ज्यादा कानपुर देहात में ही घट रही है। पंद्रह दिनों में चार घटनाएं हो चुकी है जिसमे चार बेगुनाह बेरहम हिंसा का शिकार हो चुके है।
इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाहों के कारण हिंसा वैसे तो यूपी के कई जिलों में घटी है, लेकिन इस बेरहम हिंसा का सबसे ज्यादा असर कानपुर देहात जिले में देखा जा रहा है। मंगलवार को यहाँ के अकबरपुर इलाके में छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक विक्षिप्त युवक को लोगों ने इस बेरहमी से मारा की देखने वालो की रूह काँप गई। डिल्लु नाम का यह युवक छत्तीसगढ़ के रायपुर का रहने वाला है यह अकबरपुर में इधर-उधर मांग कर खाता पिता था। मंगलवार को यह अकबरपुर में घूम रहा था तभी किसी ने उसके बच्चा चोर होने की अफवाह उड़ा दी। इसके बाद स्थानीय लोगो को राक्षस बनते देर नहीं लगी। इसके बाद सूचना पाकर पुलिस ने युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
कानपुर देहात में चोरी की अफवाह में लोगो से मारपीट की यह चौथी घटना है। एसपी कानपुर देहात अनुराग वत्स का कहना है की इस घटना में हमने 6 लोगो पर एफआईआर दर्ज करके जेल भेजा है। कई अन्य लोगो की तलाश की जा रही है और जिले के लोगो को चेतावनी दी है की अगर बच्चा चोरी की कोई घटना या अफवाह है तो जनता हिंसा न करे पुलिस को सूचना दे अन्यथा पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।
(रिपोर्ट-संजय कुमार, कानपुर देहात)