नोएडा–ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तिगरी के पास गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बीजेपी नेता शिव कुमार यादव की फॉर्च्युनर कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी । गोलीबारी में शिव कुमार और उनके ड्राइवर बलिनाथ की मौत हो गई, जबकि उनका गनर रहीश पाल गंभीर रूप से घायल हो गया था । इससे गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार सुबह सेक्टर –71 चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया है।
इलाके के लोग इस हत्याकांड को अब तक की सबसे बड़ी हत्या मान रहे हैं। परिजनों की मांग है कि पुलिस इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करे ताकि हत्या की वजह सामने आये। वहीँ पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। इसके बाद मौके पर प्रशासन के कई आला अधिकारी पहुँच चुके हैं और लोगों को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर समझा – बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे है।
पढ़ें –बीजेपी नेता की गाड़ी का पीछा कर की फायरिंग, बीजेपी नेता सहित सिक्युरिटी गार्ड की हुयी मौत
बता दें कि इस खौफनाक वारताद को बदमाशों ने बिसरख थाना क्षेत्र के तिगरी गांव के पास अंजाम दिया था। यहां बीजेपी नेता शिव कुमार यादव अपनी फॉर्च्यूनर कार से जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, हमले के दौरान बाइक सवार आधा किलोमीटर तक गाड़ी पर फायरिंग करते रहे। हमले में बीजेपी नेता शिव कुमार यादव के साथ ड्राइवर और उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.इस घटना को बेखौफ बदमाशों द्वारा ग्रेटर नोएडा में कानून को खुली चुनौती दिए जाने के तौर पर देखा जा रहा है। वही पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाश UP 32 HQ 3004 नंबर की बाइक पर सवार थे। जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया मामला की जांच की हो रही है और आरोपियो की तलाश जारी है।