आनरेरी नायब सूबेदार पेंशन विवाद पर दस साल बाद लगा विराम

लखनऊ–आनरेरी नायब सूबेदार पेंशन विवाद लगातार दस वर्षो से तनाव का विषय बना था जिसमें पेंशन निर्धारण मनमानी तरीके से सरकार द्वारा किया गया था जिस पर सेना कोर्ट चण्डीगढ़ ने होशियार सिंह बनाम भारत सरकार आदि मामले में सरकार द्वारा बनाई गई पेंशन टेबल 8 मार्च 2010 और 17 जनवरी 2013 को दरकिनार कर दिया था।

भारत सरकार को आदेशित किया था कि नई पेंशन टेबिल बनाई जाय जिससे आनरेरी नायब सूबेदारों को न्याय मिल सके l जिसके क्रम में भारत सरकार ने 21 फरवरी 2020 को नई पेंशन टेबिल जारी की है जिसमें एक्स ग्रुप को रु० 9170/ और वाई ग्रुप को रु.8330/- 01 जनवरी 2006 मिलेगी जिसके लिए पीसीडीए (पेंशन) द्वारा सर्कुलर जारी करके सभी बैंकों को सूचित करेगा l

एएफटी बार एसोसिएशन के महान्त्री पंकज कुमार शुक्ता ने बताया कि भारत सरकार की पेंशन संबंधी यह पालिसी सरकार के लंबे समय बाद लिए गए सही निर्णय का प्रतीक है इसका बार स्वागत करती है बार के पूर्व महामत्री विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि अधिवक्ताओं ने लंबे समय से इस मांग को कोर्ट के बाहर और अंदर उठा रखी थी जिस पर लंबे समय बाद निर्णय लिया गया है, जो स्वतः सरकार द्वारा सभी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा l

pension dispute
Comments (0)
Add Comment