ट्रेन के टॉयलेट में रोक कर बैठा हूं… पानी नहीं है, शख्स की शिकायत पर रेलवे ने दिया ये जवाब

भारतीय ट्रेनों में अक्सर लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेनों में पानी खत्म होने का दर्द यात्री भली भांति जानते हैं. यूपी बिहार रूट पर चलने वाली ट्रेनों में ऐसी दिक्कतें अधिक देखी गई हैं. सफर के दौरान टॉयलेट (Indian Railway Toilets) में पानी खत्म होना पूरे सफर के मजे को भी किरकिरा कर देती है. लाख शिकायतों के बावजूद समस्या अपनी जगह बनी हुई है, हालांकि एक यात्री ने अपनी ये परेशानी सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कर दी. ट्विटर यूजर अरुण ने ट्वीट कर भारतीय रेलवे से इस बात की शिकायत की.

ये भी पढ़ें..PM मोदी ने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, 3 घंटे का सफर सिर्फ 75 मिनट में होगा पूरा

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज वह पद्मावती एक्सप्रेस (Padmavati Express) में सफर कर रहे थे ट्रेन में टॉयलेट गया तो यहां पानी नहीं आ रहा था. उन्होंने प्रश्न किया कि अब वह क्या करें. उन्होंने आगे बताया कि पानी न होने के चलते वह वापस आए हैं और सीट पर रोक कर बैठे हैं. साथ ही ट्रेन 2 घंटे लेट चल रही है. देखते ही देखते अरुण का यह ट्वीट वायरल हो गया जिसमें लोगों ने अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी.

यात्री के इस ट्वीट पर भारतीय रेलवे की जवाब आया जहां उनसे असुविधा के लिए खेद जताया गया. रेलवे ने उनसे जरुरी जानकारी साझा करने को भी कहा. हालांकि दूसरे ट्वीट में अरुण ने भारतीय रेलवे से उनकी मदद करने के लिए धन्यवाद भी दिया. इस बीच कई ट्विटर यूजर ने अरुण की समस्या पर मानव अधिकार आयोग और वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन को टैग कर दिया. एक यूजर ने लिखा ‘बड़ा संकट का समय है अरुण जी के लिए, मैं उनके धैर्य की दाद देती हूँ!’

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

Indian Railwayindian train conditionIRCTCPadmavat Expressrail newsRailwayrailway complainedRailway Sevarailway tweet vairaltrain toiletviral tweet
Comments (0)
Add Comment