सीतापुर — उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही सड़को को गड्ढा मुक्त कराने की बात कर रही हो पर जमीनी हक़ीक़त कुछ और ही हैं।
वहीं लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एनएच 24 पर सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे है जबकि सीतापुर से खगेसियमऊ के पास सड़क आधे से ज्यादा बह गई है जिससे आये दिन यह पर हादसे होते रहते हैं, मगर जिले के जिम्मेदार अफसर इस ओर ध्यान ही नही दे रहे हैं ।
आप तस्वीरों में साफ देख सकते है कि बड़े-बड़े गड्ढे व आधी से ज्यादा बह गई सड़क किस तरह हादसों को दावत दे रही है।जिससे किसी समय बड़ा हादसा हो सकता है। वहाँ से गुजरने वाले वाहन चालक जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते है ।
सड़क का यह हाल सिर्फ लखनऊ से दिल्ली जाने वाले एनएस 24 का नहीं बल्कि यूपी के दो जनपद बस्ती और अम्बेडकरनगर को जोड़ने वाले सरयू नदी पर बने कलवारी पुल का भी यहीं हाल यहां दर्जनों गड्ढे हो गए है। जिसमे कुछ गड्डो की सरिया दिखने लगी है।
इतना ही नही पुल के दोनों तरफ बनी रेलिंग में जगह-जगह दरार भी आ गयी है। जिससे किसी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इससे पहले भी एक बार इसमे दरार आ गयी थी। जिसके बाद उसकी मरम्मत की गई थी। इस पुल का उदघाटन 2013 में सपा सरकार में तात्कालीन मंत्री शिवपाल यादव ने किया था। बता दें कि टूटी सड़को और गड्ढो के कारण आए दिन हादसे होते रहते है जिसमें कई लोग अपनी जान गवां चुके है।
बड़े हादसे को दावत दे रहा प्रशासन, टूटने की कगार पर सरयू नदी पर बना पुल
(रिपोर्ट-सुमित बाजपेयी,सीतापुर)