वाराणसी– वाराणसी से मुंबई जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एक पैसेंजर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। फ्लाइट को वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल कुमार राय ने बताया कि डेड बॉडी और परिजनों को उतारकर फ्लाइट को दोबारा रवाना कर दिया गया है।
इलाहाबाद के रहने वाले इंद्र भूषण त्रिपाठी (65) फैमिली मेंबर के साथ वाराणसी से इंडिगो एयरलाइन के विमान से मुंबई जा रहे थे। रनवे पर टेकऑफ के समय पैसेंजर को हार्ट अटैक आया। परिजनों की सूचना पर पायलेट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचना को दी, जिसके बाद फ्लाइट रोककर उन्हें उतारा गया। हादसा इंडिगो एयरलांइस की फ्लाइट नंबर 6 ई 711 में हुआ है। ये फ्लाइट वाराणसी से मुंबई के लिए सुबह 10 बजे उड़ान भरती है।
बता दें, इंडिगो एयरलाइंस लंबे समय से विवादों मं है। बुधवार को एक पैसेंजर ने इंडियो पर इंडियन करेंसी का अपमान करने का आरोप लगाया है। इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री के साथ मारपीट करने को लेकर इंडिगो को मुसीबत छेलनी पड़ी थी।