लखनऊः 1 दिसम्बर के बाद जवाहर भवन एवं इंदिरा भवन में बिना पास वाहनों का प्रवेश वर्जित

लखनऊ–लखनऊ स्थित जवाहर भवन एवं इंदिरा भवन परिसर में चार पहिया वाहनों के प्रवेश हेतु प्रवेश-पत्र की व्यवस्था 1 दिसम्बर से लागू की जा रही है। इस तिथि के बाद बिना पास वाहनों का परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की असुविधा होने अथवा सहायता हेतु श्रीमती रश्मि खरे, कार्यवाहक व्यवस्थाधिकारी, पास-ऑफिस से उनके इंदिरा भवन स्थित कार्यालय कक्ष में अथवा मोबाइल नं0- 9454421163 पर सम्पर्क किया जा सकता है। राज्य सम्पत्ति विभाग के विशेष सचिव श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि जवाहर भवन एवं इंदिरा भवन परिसर में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है, जिसमें 214 चार पहिया वाहन खड़ें किये जाने की व्यवस्था की गई है।

राज्य सम्पत्ति विभाग द्वारा परिसर में दैनिक प्रवेश पत्र/चार पहिया वाहन पास बनाये जाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये है, जिसके अनुसार उक्त भवनों में स्थित विभागों के सभी सरकारी वाहनों एवं पे-मैट्रिक्स लेवल-10 एवं उससे उच्च वेतनमान के अधिकारियों के निजी चार पहिया वाहनों के भी पास बनाये जानें की व्यवस्था की गई है। दो पहिया वाहन चालक अपने निजी पास सुरक्षा कर्मियों को दिखाकर अपने वाहन परिसर के अन्दर ले जायेगें और निर्धारित स्थल पर ही खड़ा करेगें।

Pass arrangement for vehicles
Comments (0)
Add Comment