एटा–उत्तर प्रदेश में सरकारी शराब की दुकानों पर कालाबाजारी रुकने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला जनपद एटा के कस्बा राजा के रामपुर में देखने को मिला जहाँ शराब निर्धारित रेट से ज्यादा पर बिक रही है।
पूरा मामला एटा जनपद के कस्बा राजा का रामपुर के सरकारी बियर के ठेके का है। जहाँ बियर दुकान पर निर्धारित रेट से 10 रुपये ज्यादा पर बियर बोटल बेची जा रही थी। वही बियर के बड़े हुए दामो की लेकर आये दिन ग्राहकों और दुकानदार से झगड़े होना आम बात है। अक्सर बढ़े हुए रेटों की ग्राहक शिकायत करते है उसको लेकर रोज ग्राहक ओर दुकानदार की झड़पें देखने को मिलती है। वही अगर बात करें तो निर्धारित रेट से ज्यादा महंगे दामो में बियर बेचने का यह कोई पहला मामला नही है, लोगो की शिकायत पर आबकारी इंस्पेक्टर दो बार चेतावनी भी दे चुके है। चेतावनी के बावजूद भी 10 रुपये ज्यादा दाम पर बियर बेचना दर्शाता है कि ठेका मालिक को किसी का डर नहीं है वो दबंग है या फिर उसके इस खेल में आबकारी अधिकारियों की भी खुल्लमखुल्ला साझेदारी प्रतीत होती है।
बहरहाल इस 10 रुपये की कालाबाजारी में कई लोगों के हांथ काले प्रतीत होते हैं,जो कि जांच का विषय है। लेकिन दबंग शराब ठेकेदार के कानों में अभी तक जूं तक नही रेंगी है और उसका रवैया ज़स का तस है। और वही लोगों की माने तो इसमें आबकारी विभाग की भी मिलीभगत मान रहे है ।सरकारी ठेके के सेल्स मैन भूरे ने साफ-साफ ठेका मालिक शिशु प्रताप पर आरोप लगाया कि उनसे ठेका मालिक ने निर्धारित रेट से 10 ज्यादा पर बेचने को कहा है कि बियर बिके न बिके लेकिन बेचनी है तो 10 रुपये ज्यादा महंगी ही बेचनी है, क्योकि उस 10 रुपये की कालाबाजारी का बंदरबाट अधिकारियों से लेकर ऊपर तक जाता है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)