Neeraj Chopra Paris 2024 Olympics 2024: भारतीय थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाला फेंक ( Javelin Throw Final) में शानदार प्रदर्शन किया और रजत पदक जीता। उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो फेंका। वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीता। जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने कांस्य पदक जीता, जिन्होंने 88.54 मीटर की दूरी फेंकी। नीरज भारतीय ओलंपिक के इतिहास में व्यक्तिगत ओलंपिक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद दूसरा पदक जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं।
दूसरे प्रयास में Neeraj Chopra को मिली सफलता
नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा। हालांकि, दूसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर की दूरी पर भाला फेंका और रजत पदक हासिल किया। उसके बाद नीरज के बाकी प्रयास फाउल रहे। ऐसे में नीरज ने सिर्फ एक सफल थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। यह उनका इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो है, इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो ओलंपिक के क्वालीफिकेशन में आया था, जहां उन्होंने 89.34 मीटर की दूरी तय की थी।
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रचा इतिहास
पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने दूसरे थ्रो में ही 92.97 मीटर भाला फेंककर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने छठा और आखिरी थ्रो 91.79 मीटर का किया। इस तरह नदीम ने एक और स्वर्ण पदक जीता। 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक के बाद यह पाकिस्तान का पहला ओलंपिक पदक है।
Neeraj Chopra के 6 में से 5 फाउल
फाइनल में नीरज चोपड़ा की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया, जिसकी वजह से नीरज के 6 में से 5 प्रयास फाउल रहे। लेकिन इसके बाद भी नीरज सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे। अपने थ्रो के बाद नीरज खुद से नाराज भी दिखे। नीरज पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए सिल्वर जीतने वाले पहले एथलीट हैं।
नदीम को मिले 50 हजार डॉलर
वैसे तो ओलंपिक की शुरुआत 1986 में हुई थी, लेकिन इससे पहले किसी भी इवेंट में जीतने वाले खिलाड़ियों को ही मेडल दिए जाते थे और पेरिस ओलंपिक 2020 तक यही नियम था, लेकिन इस बार वर्ल्ड एथलेटिक्स ने गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को इनाम देने का ऐलान किया था। अब नए नियम के तहत गोल्ड मेडल जीतने पर नदीम को 50 हजार डॉलर (41.60 लाख रुपये) इनाम के तौर पर दिए गए और पाकिस्तान की करेंसी में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये है।
नीरज के हाथ खाली
नीरज ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्होंने सीजन का सबसे बेहतरीन थ्रो फेंककर सिल्वर मेडल जीता, लेकिन उन्हें इनाम के तौर पर एक भी पैसा नहीं दिया गया। दरअसल, वर्ल्ड एथलेटिक्स ने इस बार जो नया नियम बनाया है, उसके तहत गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को ही इनामी राशि दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम
ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)