आज का पंचांगः 4 फरवरी 2021

आज का पंचांगः 4 फरवरी 2021

पंचांग 04 फरवरी 2021: विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, शर्वरी, पूर्णिमांत माघ और अमांत पौष है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि दिन है. सूर्य उपरांत मकर राशि और चन्द्रमा तुला राशी में संचार करेगा.

नक्षत्र: स्वाति
आज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा
आज का राहुकाल: 2:03 PM से 3:26 PM तक है.
सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय – 7:09 AM पर है.
सूर्यास्त – 6:12 PM पर है.
चन्द्रोदय – 12:53 AM पर है.
चन्द्रास्त – 05 फरवरी को 12:22 PM पर है.
शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त – 12:18 PM से 01:02 PM तक है.
अमृत काल – 11:26 AM से 12:57 PM तक है.
ब्रह्म मुहूर्त – 05:33 AM से 06:21 AM तक है.

panchang
Comments (0)
Add Comment