पंचांग 27 दिसंबर 2020: विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, शर्वरी और पूर्णिमांत मार्गशीर्ष है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि और दिन सोमवार है.
सूर्य धनु राशि है. जबकि चन्द्रमा वृषभ राशि के उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा. बता दें कि शुक्ल पक्ष चतुर्दशी [वृद्धि तिथि] 28 दिसंबर को 06:20 AM से 29 दिसंबर को 07:54 AM तक है.
अमांत: मार्गशीर्ष
नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र
आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा
आज का राहुकाल: 08:30 AM से 09:49 AM तक है.
सूर्योदय: 7:11 AM पर है.
सूर्यास्त: 5:45 PM पर है.
चन्द्रोदय: 28 दिसंबर को 4:23 PM पर है.
चन्द्रास्त: 29 दिसंबर को 6:16 AM पर है.
शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त: 12:07 PM से 12:49 PM तक है.
अमृत काल: 12:08 PM से 01:53 PM तक है.
ब्रह्म मुहूर्त: 05:34 AM से 06:22 AM तक है.
योग
सर्वार्थसिद्धि योग: 28 दिसंबर को 07:11 AM से 03:39 PM तक है.
अमृतसिद्धि योग: 28 दिसंबर को 03:40 PM से 29 दिसंबर को 07:11 AM तक है.