आज का पंचांगः 26 मार्च 2021

विक्रम संवत – 2077, प्रमादि, शक सम्वत – 1942, शर्वरी, पूर्णिमांत – फाल्गुन और अमांत – फाल्गुन. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और दिन शुक्रवार है. सूर्य मीन राशि में रहेंगे और चन्द्रमा सिंह राशि में संचरण करेंगे.

फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वादशी.
शुक्ल पक्ष त्रयोदशी (क्षय तिथि ) – 26 मार्च 08:21 AM से 27 मार्च 06:11 AM तक है.
नक्षत्र: मघा.
आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा.
आज का राहुकाल: 11:01 AM से 12:32 PM तक है.

सूर्य और चंद्रमा का समय:
सूर्योदय – 6:28 AM पर है.
सूर्यास्त – 6:36 PM पर है.
चन्द्रोदय – 26 मार्च, 4:17 PM पर है.
चन्द्रास्त – 27 मार्च, 5:30 AM पर है.

शुभ काल:
अभिजीत मुहूर्त – 12:08 PM से 12:56 PM तक है.
अमृत काल – 07:22 PM से 08:54 PM तक है.
ब्रह्म मुहूर्त – 04:52 AM से 05:40 AM तक है.

योग:
धृति – 25 मार्च 10:03 AM से 26 मार्च 07:46 AM तक है.
शूल – 26 मार्च 07:46 AM से 27 मार्च 04:53 AM तक है.

गण्डमूल नक्षत्र:
1. 25 मार्च 10:49 PM से 26 मार्च 09:39 PM तक है. (माघ)

panchangआज का पंचांगदैनिक भाग्यफल
Comments (0)
Add Comment