पंचांग 25 फरवरी 2021: आज विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, शर्वरी, पूर्णिमांत माघ और अमांत पौष है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज माघ शुक्ल त्रयोदशी तिथि दिन गुरुवार है. सूर्य कुंभ राशि में रहेंगे और चन्द्रमा कर्क राशि पर संचरण करेंगे.
नक्षत्र: पुष्य
आज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा
आज का राहुकाल: 2:06 PM से 3:32 PM तक है.
सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय- 6:55 AM पर है.
सूर्यास्त- 6:24 PM पर है.
चन्द्रोदय- 4:32 PM पर है.
चन्द्रास्त- 26 फरवरी को 6:13 AM पर है.
शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त – 12:16 PM से 01:02 PM तक है.
ब्रह्म मुहूर्त- 05:19 AM से 06:07 AM तक है.