आज का पंचांगः 24 दिसंबर 2020

सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। शिशिर ऋतु। मध्याह्न 1.30 बजे से सायं 3 बजे तक राहुकालम। मार्गशीर्ष शुक्ल दशमी तिथि रात्रि 11बजकर 18 मिनट तक रहेगी इसके बाद एकादशी तिथि लग जाएगी।

24 दिसंबर, गुरुवार 2020, 3 पौष (सौर) शक 1942, 10 पौष मास प्रविष्टे 2077,
8 जमादि अव्वल सन् हिजरी 1442,
मार्गशीर्ष शुक्ल दशमी रात्रि 11बजकर 18 मिनट तक उपरांत एकादशी, अश्विनी नक्षत्र अहोरात्र (दिन रात), परिध योग मध्याह्न 1 बजकर 41 मिनट तक पश्चात शिव योग, तैतिल करण, चंद्रमा मेष राशि में (दिन-रात)।

panchang
Comments (0)
Add Comment