पंचांग 22 नवंबर 2020: विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, श्रावणी है.हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और दिन रविवार है. सूर्य वृश्चिक राशि में और चंद्रमा कुम्भ राशि में है.
दैनिक पंचांग में हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल क्या है. इसके साथ ही अमृत काल एवं सूर्योदय व सूर्यास्त का समय भी बताएंगे.
आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा
नक्षत्र :धनिष्ठा नक्षत्र
आज का राहु काल: 4:15 PM से 5:36 PM तक है.
अभिजीत मुहूर्त- 11:49 AM से 12:33 PM तक है.
अमृत काल: कोई नहीं है.
सूर्योदय: सुबह 6:46 बजे है.
सूर्यास्त: शाम 5:37 बजे है.
चंद्रोदय: 1:10 PM पर है.
चंद्रास्त: 12:40 PM पर है.